चौपाल न्यूज़ नेटवर्क
उत्तर प्रदेश में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान आतंक पैदा करने की कोशिश
# moharram rally jaunpur
# seperatist slogun
# jaunpur dm
# jaunpur ssp
# uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मीरगंज थाने से 500 मीटर से भी कम दूरी पर मोहर्रम के जुलूस के दौरान बदमाशों ने सिर काटकर शरीर से अलग करने की नारेबाजी की। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया हुई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुहर्रम मुसलमानों के लिए शोक की घटना है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग इस्लाम के संस्थापक के पोते हुसैन के लिए शोक मनाते हैं और सड़कों पर ताजिया लेकर जुलूस निकालते हैं। जुलूसों में पारंपरिक रूप से नंगे पैर चलने वाले, हाथों में लाठी और तलवार लिए हुए लोग शामिल होते हैं। जौनपुर में जुलूस में शामिल लोगों ने तलवारें लहराईं और ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा’ के नारे लगाए।
गौरतलब है कि मोहर्रम के महीने में हाल ही में यूपी के बरेली जिले के एक गांव में हिंसा भड़क उठी थी, जब मोहर्रम के लोगों ने दूसरे समुदाय के घरों पर पथराव किया था। मझोआ गंगापुर गांव के कुछ हिंदुओं ने मोहर्रम के जुलूस में डीजे के इस्तेमाल की पुलिस से शिकायत करते हुए कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है। इससे उनके घरों पर हमला हो गया।
ग्रामीण परिवेश को उजागर और खबरों का प्रकाशन हेतु अग्रसर मंच
चौपाल चर्चा - Youtube Channel